आज है हायर पेंशन अप्लाई करने की डेडलाइन, ऐसे कर सकते है आवेदन

National

(www.arya-tv.com) हायर पेंशन के लिए अभी तक य​दि आपने अप्लाई नहीं किया हेेै, तो आज तुरंत कर लीजिए क्योंकि आज है आवेदन करने की अंतिम तारीख। इंप्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत अधिक पेंशन के लिए अप्लाई करने अंतिम तारीख 11 जुलाई 2023 तय की गई है। EPFO पहले ही दो बार इसकी डेडलाइन बढ़ा चुका है।EPFO पहले ही दो बार इसकी डेडलाइन बढ़ा चुका है। इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ने योग्य सदस्यों को हायर पेंशन (Higher Pension) ऑप्शन चुनने का ऑप्शन दिया है।

तुरंत ऐसे करें अप्लाई —

  • सबसे पहले ई -सेवा पोर्टल https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाए।
  • अब होम पेज पर Pension on Higherऑप्शन पर क्लिक करे।
  • ऐसा करने पर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां क्लिक हियर ऑप्शन दिखेगा।
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद नए पेज पर आपसे UAN नंबर समेत अन्य जानकारी पूछी जाएगी।
  • निर्धारित जगह पर UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।
  • अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर वेरिफाई करना होगा।
  • आप जब ईपीएफओ पोर्टल पर हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया को पूरी कर लेंगे, तो आपको रिसीविंग मिल जाएगी. फॉर्म जमा करने के बाद ईपीएफओ आपके आवदेन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।