भगवान शिव के अवतार में दिखे अक्षय कुमार, ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर आया सामने

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर जिस अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज से पहले ही हिट मान लिया जाता था, पिछला कुछ समय अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा है। फिल्में रिलीज करने का सिलसिला बेशक जारी हो, लेकिन फिल्मों को खास पसंद नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले दिनों अक्षय कुमार ने अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक OMG के सीक्वेल का ऐलान किया है।

बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ्लॉप देने के बाद इस बार अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में एंट्री लेने वाले हैं। पिछले ही दिनों फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसमें अक्षय कुमार लंबी-लंबी जटाओं, माथे पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहने नजर आ रहे थे। अक्षय कुमार के फैंस उनके लुक को लेकर काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे थे।इसी बीच फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।क्या अक्षय की OMG-2 तोड़ पाएगी फ्लॉप का सिलसिला?

अक्षय कुमार की ये फिल्म OMG साल 2012 में आई थी, अब लगभग 11 साल बाद OMG का सीक्वेल 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। हालांकि, अक्षय की फिल्म के साथ सनी दिओल और अमीषा पटेल की फिल्म का क्लैश देखने को मिल सकता है। बता दें कि, ‘गदर-2’ की रिलीज डेट भी 11 अगस्त ही तय की गई है।अनुष्का शर्मा ने ठुकराया जी ले जरा का ऑफर, प्रियंका की जगह लेने से किया मना।

‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’ और ‘अतरंगी रे’ में अलग-अलग अंदाज दिखाने के बावजूद अक्षय कुमार दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाए। बजट बढ़ा, एक्ट्रेस बदलीं, कहानी चेंज हुई और मल्टी स्टारर फिल्म बनाकर नए एक्सपेरिमेंट्स भी किए गए, लेकिन लोगों ने पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की हर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि, अपकमिंग फिल्म OMG-2 से एक्टर को काफी उम्मीदें हैं।फिल्म में अक्षय संग दिखेंगी यामी, पंकज त्रिपाठी भी आएंगे नजर।

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। भगवान शिव के अवतार में अक्षय को देखकर पहले ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, हालांकि, ओरिजनल फिल्म के सीक्वेल को लोग कितना पसंद करते हैं, ये तो आने 11 अगस्त को ही पता चल पाएगा।