उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर का चकिया में PDA ध्वस्त करेगा मकान

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे इस आशय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान विधानसभा में देने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। पहले एक सूटर और अतीक अहमद के बेटे असद के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया। पीडीए के ध्वस्तीकरण दस्ते ने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कमर कस ली है। चकिया में ही अतीक के बेहद खास और करीबी का मकान फिर मिट्टी में मिलाया जाएगा। चकिया में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

3 बुलडोजरों ने 5 घंटे में जमींदोज किया 3 करोड़ का मकान

बुधवार सुबह माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर लगाकर गिरा दिया। 200 वर्ग गज में बने इस आलीशान मकान की कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी गई। अतीक अहमद का मकान 2020 में जब ढहाया गया था जब जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटों को लेकर इसी मकान में रहा करती थीं। उमेश पाल हत्याकांड के दिन शूटरों ने इसी मकान में पनाह ली और बाद में अलग अलग फरार हो गए।

ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत अतीक को लग चुकी है 1500 करोड़ की चोट

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद को अब तक 1500 करोड़ रुपए की आर्थिक चोट पहुंचाई है। योगी सरकार की इस कार्रवाई ने अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद की कमर तोड़कर रख दी है। योगी सरकार के इस कदम के भले ही सियासी मायने निकाले जा रहे हैं पर अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से कमाए गए आर्थिक सम्राज्य को नेस्तनाबूद करने में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। अब जबकि उमेश पाल हत्याकांड में 13 शूटर्स ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है योगी का मैसेज साफ है। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अखिलेश यादव को दो टूक जवाब दिया है। माफिया को सपा ने पोषित करने का काम किया है लेकिन हमारी सरकार उसे मिट्‌टी में मिलाने का काम करेगी। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण उमेश पाल शूटआउट कांड में शामिल सभी शूटर्स, उनके मददगारों की की संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है। पीडीए में इसपर दिन-रात काम हो रहा है। अब पीडीए शूटर्स के एक एक घर और संपत्तियों को मिट्‌टी में मिलाने का काम करने जा रही है। आज चकिया एरिया में होने जा रही कार्रवाई भी इसी कड़ी का हिस्सा है।