मेरठ में अतीक अहमद ने किया बड़ा गड़बड़झाला:बेच दी आवास विकास की जमीन

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद का मेरठ में जमीनों में निवेश का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। बसपा सरकार में अतीक ने मेरठ जाग्रति विहार में अपने गुर्गों के जरिए जमीनों में निवेश कर मोटी कमाई की है। प्रयागराज के राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की निर्मम हत्या के मामले में अतीक अहमद का नाम सामने आने पर उसके पुराने चिट्‌ठे भी खुल रहे हैं। इसी कड़ी में मेरठ में जमीनों की खरीद-फरोख्त में भी अतीक का नाम सामने आ गया।

बसपा सरकार में किया जमीनों में गड़बड़झाला
अतीक ने बसपा सरकार में मेरठ में बसपा से जुड़े बिल्डरों को मनमाने दामों पर जमीनें बेचकर मोटी कमाई की है। आवास विकास की अधिग्रहित 70 एकड़ जमीन को अर्जन मुक्त कराकर बसपा से जुड़े स्थानीय बिल्डरों को मनमाने दामों पर बेचा था। 2011 में इलाहाबाद हाइकोर्ट में दाखिल याचिका में अतीक के जमीनों में निवेश का जिक्र है।

अतीक ने तत्कालीन सीएम मायावती को भेजा था लेटर
अतीक ने एक लेटर सीएम मायावती को भेजा। जिसमें उसने इस 70 एकड़ जमीन का जिक्र यह कहते हुए किया कि इस 70 एकड़ जमीन पर छोटे किसानों ने अपने भवन बना लिए हैं। इसलिए इसे योजना में छोड़ दिया जाए। अतीक ने अपने लेटर में यह भी लिखा कि इन किसानों ने मेरठ विकास प्राधिकरण यानी MDA से रेजीडेंशियल कालोनी बनाने के लिए नक्शे भी जमा किए हैं, लेकिन MDA ने अभी तक इनके नक्शों को पास नहीं किया है। इसके बाद शासन के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर दिए।

अर्जन मुक्त कराई जमीनें अतीक के गुर्गों में बांटी
अतीक अहमद के पत्र में 70 एकड़ जमीन का जिक्र किया गया है। आवास विकास से अर्जन मुक्त कराई जमीनें अधिग्रहण हुई। जमीनें अतीक की खातिर छोड़ी गईं। अतीक के गुर्गों के जरिए प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए कमाए गए। फूलविहार, कीर्ति पैलेस, काजीपुर में जमीनें थीं। सराय काजी में इन जमीनों पर कॉलोनियां बसी थी।

इन लोगों को भी मिली थी जमीनें
अतीक के गुर्गों के अलावा उस समय ये जमीनें फूल विहार के प्रदीप कुमार को खसरा संख्या 14,15/2,16,17,18 ग्राम सरायकाजी, प्रदीप कुमार को खसरा संख्या 3,64,65 ग्राम सरायकाजी, इकबाल अहमद खसरा संख्या 60/2,61,101,103,104,105,106,108,109,110,111,112,115,118,119, और 120 ग्राम सरायकाजी, कीर्ति पैलेस एक्सटेंशन 6378,6376,6381 कस्बा मेरठ और 233,23,235,236,237,238 ग्राम सरायकाजी, श्याम सिंह ग्राम काजीपुर को आवंटित कर दी गई।

फूलबाग कॉलोनी में रहती है अतीक की बहन
माफिया अतीक अहमद की बहन का घर मेरठ के फूलबाग कॉलोनी में है। इस वजह से अतीक ने मेरठ में अपना साम्राज्य स्थापित कर जमीनों से गाढ़ी कमाई कर ली। कई बसपा नेताओं के जरिए अतीक अहमद ने कमाई की थी। मेडिकल कॉलेज के सामने भी अतीक की जमीनें थी। अतीक अहमद के नाम पर गद्दी बिरादरी के मुस्लिम नेताओं ने भी उस समय जमीनों पर खुलकर कब्जे किए थे।