यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट:कानपुर में जूही पुल डूबा, रास्ता हुआ बंद

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में हुई देर रात बारिश के बाद पूरे शहर में बूंदाबांदी का दौर जारी है। घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में अभी 2 दिनों तक ऐसी ही बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं कई जगह जलभराव हुआ, लेकिन वक्त रहते पानी निकल गया। वहीं बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लोगों ने ठंडक का अहसास किया।

वहीं रावतपुर गांव, पनकी, कपली गंगागंज, बर्रा-8 यादव होटल, बारासिरोही और जूही गौशाला में 5 गाय और 2 सांड की मौत हो गई। करंट लगने से मौत की वजह बताया जा रहा है। सिविल लाइंस में पेड़ गिरने से रास्ता यातायात बाधित हो गया।

यूपी में आज मूसलाधार बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दोपहर बाद पूरे यूपी को मानसून अपने आगोश में ले लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुंदेलखंड के साथ कानपुर और लखनऊ में 20 मिमी तक बारिश के आसार हैं। पूर्वी यूपी में 50 मिमी से अधिक बरसात संभव है।

पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी में भारी बारिश के आसार हैं।

आगे बढ़ रहा है मानसून
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक पूरे यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 घंटे तक पूर्वी यूपी में मानसून के रुकने के बाद अब आगे बढ़ना शुरू हो गया है। इससे गुरुवार को गोरखपुर, वाराणसी, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद तक मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं।

गर्मी का पारा नीचे आया
बारिश का दौर शुरू होने के बाद गर्मी के पारा नीचे गोता लगा दिया है। बुधवार को पूरे यूपी में एवरेज अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री तक बना रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 29 डिग्री तक बना रहा। आज भी ऐसा ही तापमान रहने के आसार हैं।

12 लोगों की हो चुकी है मौत
बुधवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। लखनऊ, कानपुर में काले बादल रहे और बूंदाबांदी हुई। वाराणसी में दोपहर 12 बजे के बाद बारिश हुई। यहां 4 घंटे के भीतर 66 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बीच यूपी के 4 जिलों में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश कादौर जारी रहेगा।