जनता से सीधे जुड़ने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुरू की अनूठी पहल : ‘आपका विधायक, आपकी चौपाल’

Lucknow
  • ‘आपका विधायक, आपकी चौपाल’ में दिखा डॉ. राजेश्वर सिंह का सादगी भरा अंदाज, खाट पर बैठकर जनता से किया संवाद
  • ‘आपका विधायक, आपकी चौपाल’ से जनता के दिलों में उतरे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सरोजनीनगर : पिपरसंड में लगा ‘आपका विधायक, आपकी चौपाल’, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- सामाजिक संपर्क का सर्वोत्तम माध्यम है चौपाल

लखनऊ। संवाद से समाधान और समाधान से समृद्धि की डगर पर चलते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। ग्राम पिपरसंड स्थित सिंह देवी मंदिर में पहला ‘आपका विधायक, आपकी चौपाल’ लगा गया। इस चौपाल कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान जनता को अपने विधायक के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता से बातें की और उनके विचार व सुझावों को सुना। 

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज मैं आप सबके बीच आपका जनप्रतिनिधि बनकर नहीं हूं बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। यह पारिवारिक चौपाल है। उन्होंने कहा कि चौपाल सामाजिक संपर्क का सर्वोत्तम माध्यम है, इससे सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। पहले के समय में चौपाल पर गांव की सामाजिक गतिविधियां तय हुआ करती थीं। 

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया। रायबरेली ऊंचाहार क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहित कुमार रावत को, 2020 में आईआईटीजेईई मेन्स का एग्जाम क्लियर करने वालीं अदिति सिंह, राज्य स्तर पर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले अमन खान और बीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गाँव का नाम रोशन करने वाली आयुषी सिंह को डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। गाँव के अतुल वाजपेयी और प्रभाकर शुक्ला ने अपनी ओजस्वपूर्ण वाणी में कविता सुनाकर लोगों को दिल जीत लिए।

 इस दौरान शिव कुमार सिंह, विद्याधर दीक्षित, राजेश सिंह चौहान, शंकरी सिंह, कर्नल दया शंकर दुबे, राणा प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप शुक्ला, संजय सिंह, सौरभ सिंह मोनू, भुवनेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।