गैस एजेंसी मालिक के खाते से ठगों ने उड़ाए 75 लाख रुपये, बैंक मैनेजर पर भी आरोप

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) दो ठगों ने गैस एजेंसी संचालक को पहले 75 लाख 60 हजार रुपये का लोन दिलवाया। फिर लोन के समय एजेंसी संचालक द्वारा दी गई चेक लगाकर रकम अपने खाते में भिजवा ली गई। रकम कटने का संचालक पर मैसेज आया तो वह दंग रह गया। मामले की शिकायत शनिवार को पीड़ित ने एडीजी राजकुमार से की और पूरे मामले में बैंककर्मियों की मिलीभगत की आशंका जताई। एडीजी ने मीरगंज पुलिस को मामले में आरोपितों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

राजीव सिंह मीरगंज के मोहल्ला मेवात के रहने वाले हैं। शीशगढ़ के शाहपुर गांव में अभिनव भारत गैस नाम से उनकी एजेंसी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें व्यापार को बढ़ाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। मीरगंज के ही रहने वाले दो युवक उनके संपर्क में आए और फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने की बात कही। दाेनों ने लोन के लिए खेती की जमीन के कागज व बैंक के दो चेक हस्ताक्षर युक्त ले लिये।

राजीव सिंह मीरगंज के मोहल्ला मेवात के रहने वाले हैं। शीशगढ़ के शाहपुर गांव में अभिनव भारत गैस नाम से उनकी एजेंसी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें व्यापार को बढ़ाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। मीरगंज के ही रहने वाले दो युवक उनके संपर्क में आए और फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने की बात कही। दाेनों ने लोन के लिए खेती की जमीन के कागज व बैंक के दो चेक हस्ताक्षर युक्त ले लिये।

लोन दिलाने के बहाने उड़ाए 9.99 लाख: बमनपुरी की रहने वाली ममता वर्मा ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें लोन दिलाने के बहाने खाता खुलवाया। भरोसा दिलाकर एक जालसाज महिला संयुक्त खातेदार बन गई। लोन के समय 11 ब्लैंक चेक लीं। सभी चेक उसने हस्ताक्षर कर दिये थे। आरोपित जालसाज के जरिए महिला लोन की किस्त जमा कराती रही। आरोप है कि दस मई को जालसाज उसके जेवर व बैंक पासबुक लेकर चली गई। चार चेकों का दुरुपयोग कर खाते से 9.99 लाख रुपये निकाल लिये। जालसाज महिला पर उसने साथियों संग मिलकर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।