बरात जाने से पहले कार दुर्घटना में दूल्हे के तीन रिश्तेदारों की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भीषण हादसा हुआ है। थाना अलीगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पटियाली मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

थाना राजा के रामपुर के गांव ककोड़ा निवासी इलियाश हाशमी के पुत्र इमरान हाशमी का मंगलवार को निकाह है। बरात गांव ककोड़ा से फर्रुखाबाद जिले के कंपिल क्षेत्र के गांव मामदपुर जानी है। इसके लिए लड़का पक्ष के सात लोग कार को सजवाने व अन्य सामान लेने के लिए मंगलवार की सुबह तकरीबन नौ बजे अलीगंज आ रहे थे।

खैरपुरा मोड़ पर हुआ हादसा
पटियाली मार्ग स्थित खैरपुरा मोड़ पर कार के सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनमें ईशा खान, इकबाल खान निवासी गांव ककोड़ा और अहमद रजा निवासी फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) की मौत हो गई है।