इस बार देखे अर्जुन कपूर की ड्रामा से भरपूर फैमिली फिल्म, जाने कहां होगी सबसे पहले रिलीज

Fashion/ Entertainment

मुंबई।(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की मनोरंजन और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ के साथ धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ नीना गुप्ता और रकुल प्रीत सिंह, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे।

फिल्म की कहानी पंजाब के एक भरे पूरे परिवार पर आधारित है. इसमें यूएस रिटर्न ग्रैंडसन है, जो अपनी दादी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘सरदार का ग्रैंडसन ’ के रिलीज की जानकारी साझा की है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए मपोस्ट लिखकर फिल्म के रिलीज के बारे में अपने फैंस को बताया है।

अर्जुन ने लिखा ‘अपने पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स को इसके लिए इकट्ठा कर लो. सरदार का ग्रैंडसन जल्द आ रहा है’.‘सरदार का ग्रैंडसन’ में ग्रैंड सन का रोल अर्जुन कपूर निभा रहे हैं जबकि दादी मां का रोल नीना गुप्ता निभा रही हैं. मीडिया से बात करते हुए नीना ने कहा था कि फैमिली ड्रामा पर बनी इस फिल्म में मैं पहली बार दादी मां जैसा रोल कर रही हूं, देखना है दर्शकों का क्या रिएक्शन होता है. दिल को छू लेने वाली इमोशनल और मजेदार फिल्म में नीना गुप्ता के अलावा कवंलजीत सिंह सेठ भी नजर आएंगी।

एक्टर अर्जुन कपूर ने ग्रैंडसन की भूमिका पर मीडिया से बात करते हुए बताया था कि इतने बड़े बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है. मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म से खुद को रिलेट कर पाएंगे।

प्योर इमोशन से भरी दादी-पोते के रिश्ते वाली इस कहानी लोगों को पसंद आएगी.बता दें कि यह फिल्म तीन पीढ़ियों तक चलने वाली एक प्रेम कहानी है. फिल्म में 1947 से शुरू होकर 2020 तक की कहानी दिखाई जाएंगी. अर्जुन और रकुल नई जेनरेशन के जोड़े का किरदार निभाते दिखाई देंगे जबकि जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी 1947 में देश के बंटवारे के समय के जोड़े के रूप में दिखाई देगें।

काशवी नायर की डायरेक्शन वाली फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ की स्टोरी अनुजा चौहान ने लिखी है. इस फिल्म को एम्मे एंटरटेनमेंट, ,जॉन अब्राहम और टी सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.