12 से 15 हजार रुपये वाले ये हैं टॉप स्मार्टफोन, 6GB रैम 6000mAh बैटरी ,इनका मिलता है स्पोर्ट

Technology

(www.arya-tv.com) मौजूदा वक्त में भारत में बजट कैटेगरी में आने वाले स्मार्टफोन की काफी भरमार है। ऐसे में किसी भी ग्राहक के 12 से 15 हजार रुपये में एक स्मार्टफोन सर्च करना कठिन काम होता है। खासकर जब आप फोन में 6GB की दमदार रैम 6000mAh बैटरी के साथ ढ़ूढ रहे हों। वही 64MP क्वाड कैमरे की चाह स्मार्टफोन खरीदने की राह को ज्यादा मुश्किल बना देती है। ऐसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए हम कुछ स्मार्टफोन को ऑप्शन्स लेकर आये हैं, जो 12 से 15 हजार रुपये की कीमत में आते हैं। साथ ही इसमें 6000mAh तक की बैटरी, 6GB रैम और 64MP क्वाड कैमरे का सपोर्ट मिलता है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट

Poco M3

कीमत – 11,999 रुपये
Poco M3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x2,340 पिक्सल है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 9 Pro

कीमत – 14,469 रुपये
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले मौजूद है जो कि 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आएगा। यह एंड्राडइ 10 पर आधारित होगा। फोन इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें 8 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरे दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Realme 7

कीमत – 14,999 रुपये
Realme 7 में 6.5 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mediatek Helio G95 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइज कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वही सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 30W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Samsung Galaxy M21

कीमत – 13,874 रुपये
Samsung Galaxy M21 एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्लस का 123-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती

है।