कल रहेगी बैंक में हड़ताल, आज करवा ले सारे काम

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) नवंबर माह के अंत में अगर बैंक से संबंधित कोई कार्य रह गए हों तो आज पूरे कर लें क्योंकि गुरुवार को हड़ताल रहेगी। इस कारण से आपको काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसके बाद शुक्रवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन अगले तीन दिन बैंक बंद होने की वजह से इतना दबाव रहेगा कि आसानी से कार्य नहीं हो सकेंगे। इसके बाद दिसंबर में ही बैंक खुलेंगे। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हड़ताल का आह्वान आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने किया है और उसका स्टेट बैंक में खास प्रभाव नहीं है।

इसलिए स्टेट बैंक की ज्यादातर शाखाएं खुली रहेगीं लेकिन बाकी बैंकों पर इस हड़ताल का असर साफ नजर आएगा। निजीकरण के विरोध में ऑफ इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने 26 नवंबर को हड़ताल की घोषणा की है।

दरअसल यह हड़ताल ट्रेड यूनियनों के केंद्रीय संगठनों द्वारा 26 नंवबर को किए गए हड़ताल के आह्वान के समर्थन में ही है। कानपुर में इसका असर स्टेट बैंक को छोड़कर बाकी बैंकों पर नजर आएगा। इस संगठन की स्थानीय इकाई यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन की पंजाब नेशनल बैंक में सबसे मजबूत पकड़ है, इसलिए उसकी सभी शाखाओं पर इस हड़ताल का असर रहेगा।

हालांकि पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय उप महामंत्री संजय त्रिवेदी ने हड़ताल में शामिल ना होने की बात कही है। इसके बाद यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में भी काम प्रभावित हो सकता है।

शुक्रवार को बैंक खुलेंगे लेकिन कार्य का लोड इसलिए ज्यादा होगा क्योंकि अगले तीन दिन बैंक फिर बंद रहेंगे। इसके बाद 28 नवंबर को चौथे शनिवार, 29 नवंबर को रविवार और 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा यानी गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी। इसके बाद बैंक दिसंबर में ही खुलेंगे। इसलिए कोशिश करें कि 25 नवंबर को ही अपने कार्य निपटा लें। इस बीच वी बैंकर यूनियन राष्ट्रीय महामंत्री आशीष मिश्रा ने भी हड़ताल से अलग रहने की बात कही है।