आगरा में हुई थी रक्षामंत्री की सुरक्षा में लापरवाही, जवाब के लिए एफएसडीए ने किया तलब

Uncategorized

(www.arya-tv.com) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांच फरवरी को आगरा आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई। जिसका बाद में इसका खुलासा हुआ। इस मामले में एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम ने एफएसडीए के अभिहित अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, वीवीआइपी विजिट पर हर व्यवस्था बिल्कुल फुल प्रूफ की जाती है। यहां तक कि खानपान के सामान की भी पहले जांच होती है। जबकि आगरा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खाने की जांच नहीं हुई थी।

आगरा में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को था। पांच फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा आए थे। उन्होंने खेरागढ़ और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की थीं। रक्षामंत्री के आगमन पर उनके पेय एवं खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के लिए एफएसडीए की टीम लगाई गई थी।

यह टीम निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। इस बीच रक्षामंत्री को बिना सैंपल लिए ही खाना परोस दिया गया। रक्षामंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। ऐसे में मानकों का पालन नहीं किया गया।

एडीएम प्रोटोकाल हिमांशु गौतम ने एफएसडीए टीम द्वारा रक्षामंत्री के कार्यक्रम में समय पर न पहुंचे और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई है।

एफएसडीए के अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि इस तरीके की लापरवाही क्यों बरती गई है ? इसके लिए दोषी कौन-कौन है?