मध्य प्रदेश में तीन या चार दिन का बचा है कोयला, त्योहारों में बिजली उत्पादनव पर पड़ेगा असर, ऊर्जा मंत्री ने किया है स्वीकार

National

(www.arya-tv.com) एक तरफ त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ बिजली उत्पादन के जरूरी कोयले की कमी सामने मुंह बाए खड़ी है। कोयले की कमी से बिजली का संकट हो सकता है क्योंकि त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ेगी। मध्य प्रदेश में तीन या चार दिन का ही कोयला बचा है जिसका सीधा असर बिजली के उत्पादन पर पड़ेगा।

कोयला संकट पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी स्वीकार किया है। तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिर्फ तीन या चार दिन का कोयला शेष बचा है। मगर उन्होंने केंद्र का बचाव करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से लगातार कोयले की रैक आ रही है। एडवांस पैसा देकर कोयला मंगाया जा रहा है। आठ लाख मीट्रिक टन कोयले का ऑर्डर दिया जा चुका है।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल सवाल उठाती है
मंत्री तोमर ने कांग्रेस के उपचुनाव में बिजली का मुद्दा बनाने पर कहा कि कांग्रेस केवल सवाल उठाती है। इसके अलावा कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार किया वह पहले बताए महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में क्यों बिजली कटौती हो रही है।