पारस गुप्ता हत्याकांड:घर वालों से मिलेगा सपा प्रतिनिधि; पुलिस पर लगे हैं गंभीर आरोप

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के पारस गुप्ता हत्याकांड मामले में 5 अगस्त को आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार वालों से मिलेगा। मृतक कारोबारी पारस के घर वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सपा नेता इस केस में योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।

पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए थे आरोप
हरबंस मोहाल इलाके में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर उनके घर वालों ने कारोबारी अमित गुप्ता पर आरोप लगाए थे। पारस की पत्नी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने जांच ठीक से नहीं की। आरोपियों को पुलिस बचा रही है।
सपा सरकार में पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में 6 विधायकों के साथ आठ लोगों का प्रतिनिधि मंडल कारोबारी के घर सांत्वना देने जाएंगे। जिसमें विधायक राहुल लोधी, श्याम सुंदर, अमिताभ बाजपेई, इरफ़ान सोलंकी, मोहम्मद हसन रूमी रहेंगे। साथ में सपा के कानपुर जिलाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता रहेंगे । इस सभी को पूर्व में 2 अगस्त को आना था। लेकिन अब यह सपा प्रतिनिधि मण्डल 5 अगस्त को मिलेगा।

पारस हत्याकांड को मुद्दा बनाएगी सपा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ इमरान ने बताया कि इस सरकार में पुलिस बे अंदाज है । पीड़ितों कि आवाज दबाने का कार्य किया जा रहा है । पूरे प्रदेश में हर रोज ऐसे एक या दो नहीं सैकड़ो मामले सामने आ रहे है। इस मामले में न्याय दिलाने के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का कहना है कि दोषिओं को जेल भेज कर ही शांत बैठेंगे।