प्रयागराज में लेखपाल परीक्षा केस में 8 पर रिपोर्ट, अन्य की तलाश

# ##

(www.arya-tv.com) लेखपाल के लिए हुई परीक्षा में नकल कराने वालों में पूरा कॉलेज प्रबंधन शामिल था। इसमें परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

करेली थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम व उनकी टीम ने चारों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। दरअसल, कॉलेज के कक्ष संख्या-12 में परीक्षार्थी रीतू सिंह को पर्ची के माध्यम से नकल कराया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कालेज प्रबंधक मो. शाबान, परीक्षा व्यवस्थापक गिरिराज किशोर, प्रधानाचार्य शबनम परवीन और कक्ष निरीक्षक हुमा बानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CCTV की जांच में हुआ खुलासा

करेली के प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने बताया कि रविवार को चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में लेखपाल के परीक्षा हुई। इसमें नकल कराने का मामला सामने आया था। इसकी जांच की गई तो सही पाया गया।

CCTV फुटेज को निकाला गया तो उसमें कॉलेज प्रबंधन और कुछ अन्य लोगों के सहयोग से रीतू सिंह को नकल कराने का मामला सामने आ गया। पुलिस ने आठ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया था। अभी अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।