दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में शनिवार को भारी बारिश हुई। तेज बारिश से देश के कई राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-NCR में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। इससे कई जगह जलभराव देखने को मिला। साथ ही ट्रैफिक जाम के हालात भी बन गए। मौसम विभाग ने बताया कि 23 और 24 सितंबर के बीच दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले सात दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि 23 सितंबर से 29 सितंबर तक महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। IMD ने कहा कि 28 और 29 सितंबर के बीच बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जबकि बाकी दिन रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 17 सेंटीमीटर और सिमगा में 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में आज तेज बारिश हुई। IMD के अनुसार, बालाघाट के वारासिवनी में 13 सेमी और किरनापुर में 8 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। IMD ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बरेली के बहेड़ी में 25 सेंटीमीटर और कासगंज के सहावर में 7 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही बिहार के कोडावंपुर में 32 सेंटीमीटर और रोसेरा में 29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की है। इसके अलावा झारखंड में भारी वर्षा दर्ज की गई है। बिहार के राजमहल में 9 बाउ कांके में 8 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।