यात्रियों के लिए खुशखबरी पूजा स्पेशल ट्रेनों का टाइम बदला, जाने ​कब तक कर सकते है यात्रा

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) यात्रियों की सुविधा के लिए 30 नवम्बर तक सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन रेलवे बोर्ड ने 31 दिसम्बर बढ़ा दी है। वाणिज्य विभाग ने पिछले सप्ताह सभी ट्रेनों को चार महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके एक महीने बढ़ जाने से यात्रियों को काफी मदद होगी।

दशहरा के समय पहले से ही दीपावली और छठ में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल बोर्ड की सहमति पर रेल प्रशासन ने मुम्बई, दिल्ली, हटिया, कोलकाता, बंगलूरू के लिए 30 नवम्बर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। सभी ट्रेनें रूटीन, पूजा स्पेशल नाम से चलाई जा रही है।

कोरोना के चलते रेलवे रूटीन ट्रेनों को कोविड और पूजा स्पेशल नाम से चला रहा है। प्रस्ताव पर मुहर लग जाने से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, शालीमार जैसे शहरों में जाने के लिए सुविधा हो जाएगी। इन दिनों मुम्बई, कोलकाता और त्रिवेन्द्रम जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ है। किसी भी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में एक महीने तक संचलन बढ़ जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।