सख्त जंगली सुअर को फाइट में मात नहीं दे पाई बाघिन, एक मिनट बाद ही दुम दबाकर भागी

# ## National

(www.arya-tv.com) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जंगल में शिकार करने में बाघ-बाघिन का कोई जोड़ नहीं है। वहीं, जंगली सुअर के सामने एक बाघिन को काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसके बाद भी वह शिकार में सफल नहीं हुई है।

बाघिन को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ा है। जंगली सुअर और बाघिन के संघर्ष का वीडियो वहां आए पर्यटकों ने रेकॉर्ड किया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के बीच करीब एक मिनट तक संघर्ष हुआ है।

यह वीडियो चूरना रेंज स्थित रेस्ट हाउस के करीब का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसे पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया है। इन दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में बड़ी संख्या में बाहर से सैलानी आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी मंगलवार को रेस्ट हाउस के नजदीक पहुंची थी। इस दौरान जंगली सुअर की आवाज सुनाई दे रही थी। पर्यटकों ने आवाज वाली दिशा में जाकर देखा तो एक बाघिन ने जंगली सुअर पर हमला कर दिया था।

इस पल को सैलानियों ने कैमरे में रेकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक बाघिन बार-बार जंगली सुअर को दबोचने की कोशिश कर रही है। वहीं, वह सुअर बार-बार उसके चंगुल से छूट जा रही थी।

एक मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चलता रहा है लेकिन बाघिन अपने शिकार में नाकाम रही है। इसके बाद बाघिन को उल्टे पांव वहां से लौटना पड़ा है। वहीं, जंगली सुअर ने भी राहत की सांस ली है।

वहीं, वायरल वीडियो के बारे में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि सुअर पर हमला करने वाली बाघिन हार्टफेस टाइग्रेस की बच्ची है। वह अभी डेढ़ साल की है।

उसकी मां जंगल में उसे शिकार करने की गुर सिखा रही है। पहली बार सार्वजनिक रूप से उसे शिकार करते देखा गया है। वह हार्टफेस बाघिन के साथ ही रहती है।

गौरतलब है कि साल के अंत में मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक ने इन टाइगर रिजर्व पार्कों में आ रहे हैं। इस दौरान बाघों की चहलकदमी उन्हें पार्कों में खूब देखने को मिल रही है।