चोर ने कैश बॉक्स तोड़ा, स्पीकर से आवाज आई- क्या कर रहे हो…

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में HDFC बैंक का 5 मिनट में ATM तोड़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि टीशर्ट, पैंट और चप्पल पहने हुआ एक युवक है। पहले वह पिन नंबर दबाता है। इसके बाद कैश निकलने वाली जगह पर हाथ से कैश निकालने का प्रयास करता है। कुछ देर बाद वह इधर-उधर देखता है, फिर बाहर चला जाता है। कुछ देर बाद फिर अंदर आता है।

ATM के साइड में लगी सील तोड़ देता है। कैश रखने वाले आगे का बॉक्स भी निकाल देता है। इसी बीच, मुंबई हेड ऑफिस में बैठा युवक बोला- ”क्या कर रहे हो।” एटीएम मशीन में लगे स्पीकर से यह आवाज सुनकर युवक बाहर भाग जाता है। 1600 किमी. दूर बैठे युवक की अलर्टनेस से एटीएम लूटने से बच जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

5 नवंबर की घटना, वीडियो अब आया सामने
जिस एटीएम में यह घटना हुई वह शाहपुर इलाके के सुड़िया कुंआ के पास है। वारदात तड़के 4 से 5 बजे के बीच की है। ऐसे में वहां आसपास सन्नाटा था। चोरी की यह पूरी वारदात ATM में लगे CCTV में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था।

पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक चला गया था आरोपी
इंस्पेक्टर शाहपुर रणधीर मिश्र ने बताया कि 5 नवंबर को जब एटीएम में लूट की घटना हुई थी। उस वक्त मुंबई से पुलिस को भी सूचना दी गई थी। हालांकि, जब तक पुलिस टीम एटीएम में पहुंची। आरोपी वहां से जा चुका था। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी का नाम विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की है। वह शाहपुर थाने के अशोकनगर बशारतपुर का रहने वाला है। रेलवे कॉलोनी से गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पिछला रिकॉर्ड को चेक किया जा रहा है। क्या उसने पहले भी एटीएम में चोरी की वारदात की है या फिर वह किसी ऐसे गैंग में शामिल रहा है।

मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स से बचे लाखों रुपए
एटीएम में उस वक्त कितना कैश था, इसकी बैंक ने जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स से एटीएम में रखे हुए लाखों रुपए बच गए। बैंक से जुड़े एक अफसरोने बताया कि अब ज्यादातर एटीएम में ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स हैं। इनमें होता यह है कि अगर एटीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होती है तो अलार्म बजने लगता है।

यह अलार्म मुंबई या फिर उस बैंक के हेडक्वार्टर में अलर्ट भेज देता है। वहां की टीम अलर्ट हो जाती है। कई बार वह एटीएम में लगे स्पीकर से ही चोरों को मैसेज कर सकती है। कुछ केस में मुंबई की टीम लोकल पुलिस को अलर्ट भेज देती है।