बरेली में फैला साइबर ठगों का जाल:’वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी’ के प्रदेश अध्यक्ष के खाते से उड़ाए एक लाख

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में ऑनलाइन ठगी के मामले में पीड़ित थाना पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। कभी पुलिस साइबर सेल का मामला बता देती है तो कभी जांच की बात कहती है। वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष से एक लाख की ठगी के मामले में पीड़िता बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पर गुहार लगाने पहुंची। जहां महिला ने बताया की एफआईआर दर्ज है, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। न ही पैसा वापस अकाउंट में आया।

वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष से ठगी

बरेली निवासी रितु शाक्य वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष हैं। बृहस्पतिवार को वह शिकायती पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता ने बताया कि मेरा नाबालिग बेटा प्रबल एक साइबर कैफे पर जाता था।

जहां कैफे संचालक अमन और उसके साथियों ने मेरे बेटे को 50 हजार रुपए के बदले एक लाख रुपए करने की बात कहकर झांसे में ले लिया। बेटा 50 हजार रुपए अलमारी से चोरी से ले गया, जबकि 50 हजार रुपए अकाउंट से ट्रांसफर करा लिए।

बाद में पता चला की कैफे संचालक ने धोखाधड़ी कर ऑनलाइन शॉपिंग भी की है। पीड़िता ने बारादरी थाने में केस दर्ज कराया। महिला ने बताया कि मेरठ का फूलबाग कॉलोनी निवासी बादशाह खान भी इसमें आरोपी है, जिसका नाम भी शामिल किया जाये।

पीड़ित बोला लगातार चक्कर काट रहा

दूसरे मामले में जय प्रकाश शाक्य ने बताया कि मेरे अकाउंट से अलग अलग बार में 50 हजार की ठगी हई है। मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बैंक में शिकायत करने के साथ पुलिस से भी कई बार गुहार लगाई है। पीड़ित ने शिकायत कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है।