शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, तीन दिनों की तेजी का टूटा सिलसिला

Business

(www.arya-tv.com) आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.43 अंकों की गिरावट के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.70 अंकों की कमी के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 111.94 अंकों की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.90 अंकों की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला था।

आज के प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, एचडीएफसी, ग्रासिम और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, बीपीसीएल, सन फार्मा, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 166.96 अंकों की बढ़त के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54.20 अंकों की तेजी के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 फीसद बढ़कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे, क्योंकि उन्होंने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 589.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।