गोरखपुर में 15 हजार का इनामी पशु तस्कर अरेस्ट:दो साल से था फरार

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को अरेस्ट किया है। वह दो साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसपर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन, तलाशी के दौरान उसके पास से 41 हजार रुपए कैश भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस को काफी समय से तस्कर की तलाश थी। बुधवार को खोराबार पुलिस ने उसे खोराबार फोरलेन के किनारे जितेन्द्र ढाबा के पास से दबोच लिया।

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, पकड़े गए आरोपी की पहचान कुशीनगर परसौनी थाना पटहेरवा के रहने वाले संतोष सिंह के रुप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि साल 2020 में खोराबार थाने में संतोष के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज है। उसपर पुलिस ने इनाम भी रखा था। लेकिन, वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच जाने में सफल हो जाता था।

तस्करी के लिए गाड़ी मुहैया करता था संतोष
पूछताछ में आरोपी ने बताया, वह गोरखपुर शहर के विभिन्न इलाकों से छुट्टा पशुओं की चोरी करता है। इसके बाद इन पशुओं को कुशीनगर के रास्ते बंगाल और बंगलादेश भेज देता है। जहां जानवरों का वध करने के लिए उसकी अच्छी कीमत मिलती है।

तस्कर ने पुलिस को यह भी बताया, इस काम में वह अकेला नहीं है, बल्कि इसके पीछे कुशीनगर के कई बड़े गैंग काम कर रहे हैं। संतोष का काम इस गैंग में पशुओं की चोरी करने के लिए गाड़ी मुहैया कराना था। वह तस्कर गैंग को गाड़ी उपलब्ध कराता था।

पुलिस को देखते ही हमला कर देते तस्कर
हालांकि, बीते दिनों कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। जबकि, कई अभी भी पशु तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस गैंग की खास बात यह है कि पशुओं को चोरी करते वक्त अगर इनका कोई विरोध करता है तो तस्कर उसपर जानलेवा हमला कर देते हैं।

कई बार तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी है तो कई बार ईंट- पत्थर से पुलिस जवानों पर हमला भी किया है। SP सिटी ने बताया, जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।