गोरखपुर में फिर बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा, पांच माह बाद 24 घंटे में मिले 64 संक्रमित

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। पांच महीने बाद बृहस्पतिवार को कोरोना के सर्वाधिक 64 मरीज मिले हैं। यह संख्या इस साल एक दिन में मिले मरीजों में सबसे ज्यादा है। इसके पहले एक नवंबर 2020 को 71 संक्रमित मिले थे।

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय के मुताबिक 64 संक्रमितों में 31 शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11 कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके अलावा गोरखनाथ में आठ, कैंट व शाहपुर में पांच-पांच और राजघाट में दो संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 33 संक्रमित मिले।

इसमें चरगावां में आठ, पिपराइच में छह, सहजनवां में पांच, भटहट व खोराबार में दो-दो और उरुवां व बड़हलगंज में एक-एक संक्रमित मिला है। इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 21832 हो गई। जिले में इस समय 267 सक्रिय केस हैं। अब तक 21174 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, 367 की मौत हो चुकी है।

सीएमओ ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण ज्यादा मिल रहा है। ऐसे लोगों के संपर्कियों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान कर जांच कराई जाएगी। इसके लिए हर गांव में टीमें गठित कर दी गई हैं।

अब प्रतिदिन पांच हजार होगी कोरोना जांच

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिदिन पांच हजार कोराना जांच करने का निर्देश दिया है। ये जांच एंटीजन होंगी। संदिग्ध मामले नजर आए तो उनकी आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी।

कोरोना संदिग्धों का पता लगाने के लिए ग्रामीण स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। अभी तक रोजाना कोरोना संबंधी तीन हजार जांच हो रही थी, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है।