लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क:बहन-मां के नाम पर थे प्लाट, ED कर चुकी है छापेमारी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ में शनिवार को डालीबाग में मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम अवैध रूप से खरीदे गए दो प्लाट पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। यह दोनों भूखंड करीब 617 वर्ग मीटर के हैं। गाजीपुर पुलिस की मौजूदगी में करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है।

पुलिस के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने अपनी मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम और फहमीना अंसारी के नाम पर दोनों भूखंड खरीद लिए थे। इससे पहले प्लाट के पास ही बसपा सांसद अफजाल अंसारी के ग्रैंडियर अपार्टमेंट में ED ने भी सर्च अभियान चलाकर काली कमाई के कई सबूत जुटाए थे।

386 वर्गमीटर का मां और 231 वर्गमीटर का बहन के नाम है प्लाट

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी बेनामी भू-संपत्ति की कुर्की की जा रही है। इसके तहत डालीबाग में बटलरगंज बांध के पास उसकी मां राबिया खातून के नाम 386.1524 वर्गमीटर जमीन को कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया है। इसी तरह उसकी बहन फहमीदा अंसारी की 231.040 जमीन को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई उसके पति एजाज उर्फ एजाजुलहक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है। एजाजुलहक मुख्तार अंसारी का बहनोई है।

यहां था पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ग्रैंडियर अपार्टमेंट में मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय चल रहा था। इस दौरान उसने कई कीमती प्लाटों पर कब्जा किया था। जिसमें से यह दो प्लाट भी है। ED ने पिछले दिनों यहां सर्च अभियान चलाकर काली कमाई के कई सबूत जुटाए थे। मुख्तार मुख्तार अंसारी के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, अपहरण और वसूली, मछली से लेकर रेलवे और PWD के ठेकों पर कब्जा करने सहित 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं।