बरेली(www.arya-tv.com) मुरादाबाद जाते सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीडिया से बात करने के लिए बमुश्किल 20 मिनट बरेली एयरपोर्ट पर रुके। इस दौरान पूरे समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रहे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि उसे वोट डालने का मौका कब मिलेगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का निजी विमान दोपहर सवा बारह बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार से मुरादाबाद रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से ज्यादा खराब हालात उत्तर प्रदेश में हैं। उत्तराखंड में हताश भाजपा हाईकमान का मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय लिया जाना साफ संकेत है कि अब बदलाव की बारी उत्तर प्रदेश की है।
हालांकि उत्तर प्रदेश के हालात अब भाजपा के काबू से बाहर हो चुके हैं। झूठे ख्वाब दिखाकर गुमराह करते-करते उसका चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है। जनता इंतजार कर रही है कि अब उसे कब वोट डालने का मौका मिलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिस तरह के हालात हैं, उन्हें देखते हुए विकास की उम्मीद तो की नहीं जा सकती लेकिन कम से कम पुलिस से कानून-व्यवस्था बेहतर करने की उम्मीद तो कर ही सकते हैं लेकिन सरकार ने यह भरोसा भी खो दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की झूठी तस्वीर जनता के सामने पेश करती रही है। सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जिन अस्पतालों, सड़कों, हाईवे और फ्लाईओवर के निर्माण शुरू कराए थे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके फीते काटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उनके साथ अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा की हालत यह है कि सपा सरकार में शुरू हुए कामों को भी वह समय से पूरा नहीं करा सकी। बरेली एयरपोर्ट के लिए जमीन और पैसे का इंतजाम मुलायम सिंह की सरकार ने ही कर दिया था फिर भी उसे शुरू करने में इतनी देर लगा दी।
इससे पहले एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, रविंद्र यादव, जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, समयुन खान, विशाल गौतम, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, मोहम्मद कलीमुद्दीन, पार्षद शमीम खान, भारती चौहान आदि पार्टी नेताओं ने सपा प्रमुख का स्वागत किया।