दरगाह के लोगों ने डीजे को बताया हराम, फिर डीजे वाले ने मचाया कोहराम

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) समाज चाहे कोई भी हो, कुरीतियां आसानी से दूर नहीं होतीं। शुक्रवार को कंजादासपुर इसकी मिसाल बना। बृहस्पतिवार को दरगाह आला हजरत की ओर से शादी-ब्याह में बैंड-बाजे और डीजे को हराम और नाजायज बताते हुए मौलवियों और काजियों को हिदायत दी गई थी कि डीजे और बैंड-बाजा बजे तो वे किसी हाल में निकाह न पढ़ाएं लेकिन शुक्रवार को ही कंजादासपुर में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में मरने-मारने की नौबत आ गई।

दरगाह आला हजरत की ओर से कई बार शादी-ब्याह में बैंड-बाजे और डीजे के इस्तेमाल को गैरशरई बताते हुए उस पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। बृहस्पतिवार को ही दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी की ओर से लोगों से शादियों में बैंड-बाजे और डीजे के साथ किसी भी तरह के दिखावे से दूर रहने की अपील की गई थी।

दहेज की वजह से गुजरात में खुदकुशी करने वाली आयशा की मिसाल देते हुए इस कुप्रथा से भी दूर रहने को कहा गया था। काजी और मौलवियों के नाम संदेश जारी किया गया था कि अगर डीजे या बैंड-बाजे का इस्तेमाल हो तो वे किसी हाल में निकाह न पढ़ाएं। सज्जादानशीन ने शादी-ब्याह में डीजे और बैंड-बाजे को नाजायज और हराम बताते हुए इस पर रोक लगाने को कहा था लेकिन शुक्रवार को ही डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के बाद कंजादासपुर में खूनी संघर्ष हो गया।