कौशल प्रशिक्षण से खुल रही कॅरियर की राह

Business

(www.arya-tv.com)लखनऊ। केन्द्र सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत देश के युवाओं को कॅरियर का राह देखने का मिली है। इस योजना के तहत आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स में प्रशिक्षण लेने वालों में लखनऊ के किसान की बेटी रजनी सिंह एक ऐसी उदाहरण के तौर पर सामने आयी है जिसने साधनों के अभाव के बीच अकादमी में ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण हासिल कर न सिर्फ नौकरी कर रही है बल्कि अपने सपनों को ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिये अब एमबीए कोर्स कर रही है। कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देने का काम कर रही आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स प्रशिक्षण लेने वालों को निरूशुल्क अध्ययन सामग्रीए यूनिफार्म और खाने की सुविधा प्रदान करती हैए और यहां प्रशिक्षण के साथ साधनों के अभाव में जीने वालों के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती हैए जो उसके सफल कॅरियर के लिये लाभकारी होता है।

खुशी से भरे स्वर में रजनी कहती हैं आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के माध्यम से हासिल आत्मविश्वास और उन्नत ज्ञान के स्तर के बाद आज मैं उन उम्मीदवारों का साक्षात्कार करने में सक्षम हूं जो मेरी खुद की उम्मीदवारी के बराबर हैंए और कई बार तो मुझे लगता है कि वे मुझसे भी बेहतर हैं। जीवन में इस स्तर तक पहुंचना आश्चर्यजनक लगता हैए और यह संभव भी नहीं था अगर मैं आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला नहीं लेती। इसी कोर्स के कारण मैं आज के चुनौतीपूर्ण माहौल में काम के लिए खुद को तैयार कर पाई हूं। रजनी अब एमबीए का कोर्स कर रही है। उसके गाँव में उसके माता.पिता और रिश्तेदार उसमें आए परिवर्तन को देखकर हैरान हैं और उसे इस काबित बनाने के लिए आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।