नए कृषि कानून से बुंदेलखंड के किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा

Kanpur Zone UP

हाथरस प्रकरण में विपक्ष प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में

कानपुर।(www.arya-tv.com) केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नए कृषि बिल को किसानों के लाभ वाला बताया है और इससे बुंदेलखंड को सर्वाधिक फायदा होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी बिल पर विपक्षी सिर्फ किसानों को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

जालौन प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां पर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि कृषि कानून से बुंदेलखंड को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। कृषि आधारित बुंदेलखंड में संसाधनों की सबसे ज्यादा कमी रही है लेकिन नए कानून के बाद अब यहां के किसानों को अपनी फसल के लिए जूझना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक फैसलों से विपक्ष पूरी तरह से हताश हो चुका है और कांग्रेस,सपा और बसपा के पास कोई मुद़्दा नहीं बचा है। इस वजह से विपक्षी अब गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। हाथरस मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्षी प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हाथरस प्रकरण में दाेषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी है। एसआईटी द्वारा मामले की जांच भी कराई गई है और मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा भी की गई है।