(www.arya-tv.com) महराजगंज शहर के चिऊरहा मोहल्ले में सोमवार देर रात करीब 10.30 बजे गौरव जायसवाल (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर एसपी प्रदीप गुप्ता समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। घटना के बाद नाराज परिजन जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल सोमवार देर रात चिऊरहा मोहल्ले में गए थे। वहां शराब की दुकान के पास पहले से मौजूद कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गई कि गौरव की मनबढ़ युवकों ने गोली मारकर हत्या की दी। गोली लगने के बाद गौरव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद आसपास की दुकानें भी बंद हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की बोतलें बरामद की हैं। मृत युवक भाजयुमो का जिला कार्य समिति का सदस्य भी बताया जा रहा है। सदर कोतवाल रवि राय, नगर चौकी इंचार्ज रवींद्र सिंह समेत पुलिस टीम जांच में जुट गई है। एसपी प्रदीप ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हत्या किन कारणों से हुई है, इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।