कानपुर में देखने को मिली नगर निगम कि लापरवाही, इलाकों में इकट्ठा हो रही गंदगी

# ## Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) नगर निगम पहले ही कंपनी की लापरवाही के चलते रोज निकलने वाले 11 सौ मीट्रिक टन कूड़े में एक हजार मीट्रिक टन ही उठा पा रहा है। वहीं, दीपावली में घरों की सफाई से रोज निकलने वाला अतिरिक्त तीन सौ मीट्रिक टन कूड़ा निगम के लिए मुसीबत बन गया है।

सभी जोनल स्वास्थ्य अफसरों को आदेश दिए हैैं कि अपने-अपने क्षेत्र में निकलकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं। क्षेत्रों में लगाई गई अफसरों की टीम की लोकेशन रोज सुबह वाट्सएप के माध्यम से जांची जा रही है। मगर, इन तमाम कवायदों की पोल शहर में जगह-जगह एकत्र कूड़े के ढेर खोल रहे हैैं।

कौन-कितना उठाता कूड़ा: नगर निगम अपने संसाधनों से 11 सौ मीट्रिक टन में करीब आठ सौ मीट्रिक टन कूड़ा उठा पाता है। वहीं, कंपनी को कंपैक्टर के माध्यम से तीन सौ मीट्रिक टन कूड़ा रोज उठाना है लेकिन मात्र दो सौ मीट्रिक टन ही उठा पा रही है।

त्योहार में घरों से निकलने वाले कूड़े की उठान के लिए रात में एक बुलडोजर और चार वाहन लगाए गए हैैं। लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।