रामेश्वर मंदिर से मिले लापता कंप्यूटर साइंटिस्ट:मां ने कहा- 6 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी चेन्नई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) IIT-BHU के लापता हुए कंप्यूटर साइंटिस्ट को वाराणसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज निकाला। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मनन कैलासन 30 जनवरी को सुबह 9 बजे घर से क्लास लेने के बहाने निकले। वह रात तक वापस नहीं लौटे। पुलिस के मुताबिक, उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। वहीं, काफी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं।

डॉ. कैलासन की मां ने लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उन्हे CCTV फुटेज के आधार पर वाराणसी से 30 किलाेमीटर दूर बड़ागांव के रामेश्वर मंदिर से बरामद किया। मंगलवार देर रात उन्हें लेकर पुलिस IIT-BHU स्थित उनके अपार्टमेंट पहुंची और मां को सुपुर्द कर दिया।

डॉ. कैलासन IIT फैकल्टी अपार्टमेंट में रहते हैं। मां ने बताया कि कैलासन का इलाज चल रहा है। उसकी पत्नी उसके तीन साल के बच्चे के साथ चेन्नई में रहती है। उसने 2017 में ही बेटे का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद से कैलासन थोड़ा व्यथित रहने लगे थे। अचानक से क्लास लेने के बहाने घर से निकले और रात तक वापस नहीं लौटे। मां ने पुलिस को जानकारी दी कि कैलासन काफी समय से डिप्रेशन की दवा खाते थे। वहीं, वे काफी आध्यात्मिक हैं। उन्होंने आशंका जताई कि किसी मंदिर के आसपास भी मिल सकते हैं।

घाटों और मंदिरों पर चला सर्च अभियान

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आरएस गौतम कैलासन के आवास पर पहुंचे। परिजनों से मिलकर बातचीत की। तथ्यों को जुटाने के बाद पुलिस द्वारा साइंटिस्ट की खोज में सर्विलांस टीम, एसओजी, स्वाट और क्राइम बांच को लगाया गया।

काशी के घाटों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और भीड़भाड़ वाले इलाके में  जाकर और CCTV फुटेज के सहारे सर्च अभियान चलाया गया। सोशल मीडिया के द्वारा भी सूचना प्रसारित कर खोज की गई। करीब 24 घंटे के बाद मंगलवार रात को पुलिस ने बड़ागांव के रामेश्वर मंदिर के पास उन्हें खोज निकाला।

व्यापारी के गायब होने के बाद पुलिस ने दिखाई गंभीरता

इस सर्च अभियान के लिए DCP आरएस गौतम के द्वारा ACP भेलुपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पिछले महीने हनी ट्रैप में फंसकर व्यापारी के गुम होने के बाद हत्या कर दी गई थी। इसी केस के चलते पुलिस ने काफी गंभीरता और सावधानी बरती।