गोरखपुर में गल्ला व्यापारी से 6.50 लाख की लूट:बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में कुशीनगर के गल्ला व्यापारी से कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार को 6.50 लाख रुपए लूट लिए। गल्ला व्यापारी बिहार हजारीपुर स्थित फ्लोरमिल से रुपए वसूल कर लौट रहे थे। कुसम्ही जंगल के पास बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी को खोराबार के जगदीशपुर चौकी के पास चनकापुर रोड पर छोड़कर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची कैंट और खोराबार की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारी को साथ लेकर CCTV कैमरे से जांच की जा रही है। उधर, लूट की सूचना पर पहुंचे SSP डॉ. गौरव ग्रोवर और DIG जे रविन्द्र ने भी व्यापारी से पूछताछ की।

ट्रेन से गोरखपुर आए थे व्यापारी
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाटा निवासी रामाकांत जयसवाल (65) गल्ला व्यवसाई हैं। वे कई साल से यहां से गल्ला खरीदकर हाजीपुर बिहार भेजते हैं और रुपए के लेन-देन करते हैं। रामाकांत जायसवाल गुरुवार को हाजीपुर बिहार के एक फ्लोर मिल मालिक से पैसा लेने गए थे।

बैंक बंद होने के कारण वसूली हुए 6.50 लाख रुपए नगद बैग में रखकर लखनऊ-बरौनी ट्रेन से गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 7 बजे उत्तरे। वे यहां से पैदल आर्मी पब्लिक स्कूल एम्स गेट के पास पहुंच कर कुशीनगर हाटा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिए बदमाश
आरोप है, उसी समय सफेद रंग की एक कार से तीन लोग पहुंचे। कार में दो लोग पीछे की सीट पर बैठे थे, जबकि एक कार चला रहा था। उसने आवाज दी कुशीनगर चलना है, तो व्यापारी ने हाटा तक जाने की बात कही। कार सवारों के इशारा करने पर वे उनकी कार में बैठक गए।

पहले मोबाइल लेकर ​फेंक दिया सिम
व्यापारी ने बताया, एयरफोर्स के पास उसमें से एक व्यक्ति ने यह कहते हुए उनका मोबाइल मांगा। उसने कहा, अंकल कहीं फोन करना है। व्यापारी के मोबाइल देते ही युवक ने उनके मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक दिया। विरोध करने पर तीनों ने व्यापारी को मारना- पीटना शुरू कर दिया।

CCTV खंगाल रही पुलिस
इसके बाद बदमाशों ने कुसम्ही जंगल में ले जाकर बैग में रखा 6.50 लाख रुपया ले लिए और मारते-पीटते हुए जगदीशपुर चौकी क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास उतार कर फरार हो गए। व्यापारी ने इसकी सूचना जगदीशपुर चौकी पर दी। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, “व्यापारी से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।”