पश्चिम बंगाल में बैन के बाद यूपी में टैक्स फ्री ‘द केरल स्टोरी’

Fashion/ Entertainment National UP

(www.arya-tv.com) विवादों के बीच ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। UP के CM योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं।

इधर, फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’

मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।

फिल्म द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था बाधित हो सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव को दिए आदेश में कहा है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते दिखे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं। मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भी भाजपा के साथ मिले हुए हैं।

इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। अगर ये फिल्म बंगाल में चलती रही तो राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इन लोगों ने पहले कश्मीर के लोगों का अपमान किया और अब केरल के लोगों का कर रहे हैं।

केरल हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए 6 याचिकाएं दाखिल की थीं। 5 मई को इन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस की बेंच ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट, रिलीज और बैन की मांग वाली याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुके हैं।

कोर्ट ने कहा- फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नाम की भी कोई चीज है। फिल्म कलाकारों के पास कलात्मक स्वतंत्रता होती है। हमें उसे भी बैलेंस करना होगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि फिल्म में ऐसा क्या है जो इस्लाम के खिलाफ है? किसी धर्म के खिलाफ कोई आरोप नहीं है, बल्कि केवल ISIS संगठन के खिलाफ है।