मेरठ(www.ary-tv.com) मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र निवासी दरोगा सचिन राठी का बुधवार को उनके पैतृक गांव धीराहेड़ी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। हापुड़ के तैनाती स्थल सिंभावली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार सुबह पैतृक गांव लाया गया। अंतिम सलामी दिए जाने के बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। दरोगा की मौत से गांव मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीराहेड़ी निवासी सचिन राठी (42 वर्ष) 2011 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में सचिन राठी की तैनाती हापुड़ जनपद के सिंभावली थाने में थी।
मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के एक गांव में झगड़े की सूचना पर सचिन राठी बाइक से मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे स्थित सिखेड़ा फ्लाईओवर के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं उनकी मौत की सूचना मिलते ही धीराहेड़ी गांव में रह रहे उनके परिवार में कोहराम मच गया। देर रात में ही पीड़ित परिजन हापुड़ के लिए रवाना हो गए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव धीराहेड़ी लाया गया।
इसके बाद गमगीन माहौल में राठी की अंतिम यात्रा गांव के श्मशान घाट पर पहुंची, जहां जिला मुख्यालय से आई सलामी गारद ने दरोगा को अंतिम सलामी दी। इसके बाद बेटे हर्ष राठी ने अश्रुपूरित नेत्रों से पिता की चिता को मुखाग्नि दी।