भाजपा नेता के गांव में कर रहें विरोध, पार्टी का झंडा उतरवाने पर अड़े ग्रामीण

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के एक गांव में भाजपा नेता को विरोध का सामना करना पड़ा। गंगोह क्षेत्र के गांव बीनपुर में पहुंचे भाजपा नेता को कार पर पार्टी का झंडा लगा होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा।

भाजपा नेता नक्षत्र पाल सिंह जिला पंचायत सदस्य भी हैं। वह बुधवार को बीनपुर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने कार पर लगे भाजपा के झंडे को देखकर एतराज जताया और झंडा उतारने की मांग करने लगे। भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने।

ग्रामीणों ने साफ कहा कि कभी गांव में भाजपा का झंडा लगाकर मत आना। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में भाजपा नेता ग्रामीणों को समझाते नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण कृषि काननों को लेकर नाराज दिख रहे हैं।