ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अपनायी जा रही एफ डी आर तकनीक से सड़कों के क्षेत्र में युगांतकारी परिवर्तन आयेगा- केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow
  • रोड कनेक्टिविटी बेहतर करके गांवों को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाना है

(www.arya-tv.com)लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहा कि प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाकर गांवों को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाना है। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के  सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी नए ऊर्जावान और पुराने अनुभवी अभियंता व ठेकेदार मिलकर  आपसी सामंजस्य  व तारतम्य बनाकर कार्य करें, तो उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर और बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ग्रामीण सड़कें इस तरह से बनाएं कि ग्रामीण हाईवे जैसी नजर आएं। अभियन्तागण पूरी इच्छाशक्ति के साथ काम करें और  सड़कों के निर्माण कार्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में गांवों  को सशक्त बनाने के बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण सड़कों को, विशेषकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों को हमें पूरी गुणवत्ता के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ काम किया जाएगा, तो निश्चित ही उसके परिणाम अच्छे होंगे। 

 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि पूरी कोशिश की जाय कि समय से कार्य पूर्ण हो जांय। कहा निर्धारित समय के अंदर अगर काम पूरे हो ,तो स्वयं को भी खुशी होती है और जनता का भी हित लाभ होता है। उन्होंने कहा  कि  मौके पर स्वयं खड़े होकर कोई भी कार्य कराया जाए तो उसको देखकर खुशी होती है और अपने द्वारा कराए गये कार्य को देखने की उत्सुकता भी होती है,इसलिए मौके पर खड़े होकर टीम भावना के साथ सभी कामों को अंजाम दें ।