‘एक वृक्ष एक छात्र वृक्षारोपण’ पखवाड़ा का आठवाँ दिवस BBAU में मनाया गया

# ## Education Lucknow UP
  • समीक्षा सिंह (भोली)

(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के बागवानी एवं सौन्दयीकरण अनुभाग के तत्वाधान में प्रबन्धन एवं वाणिज्य विद्यापीठ के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मालय की पहल पर देश के सम्पूर्ण केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवम् उसकी महत्वता को प्रतिविम्बित करते हुये आयोजित एक छात्र एक वृक्षारोपण कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं वाणिज्य विद्यापीठ के परिसर में तथा भवन के बाहर संकायाध्या प्रबन्धन एवं वाणिज्य विद्यापीठ की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबन्धन एवं वाणिज्य, विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष, प्रो० अमित कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष वाणिज्य प्रो० कुशेन्द्र मिश्रा, विभागाध् हॉटीकल्बर प्रो० दीपा एच० द्विवेधी डॉ० रमेश चतुर्वेदी, डॉ० लता वाजपेयी सिंह, डी० अर्पित शैलेश, डॉ० रविशंकर वर्मा, डॉ० एम०एल० मीणा उद्यान निरीक्षक डॉ० समीर कुमार दीक्षित व विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवम् छात्र छात्राओं के द्वारा “एक दूव एक छात्र” “एक पेड़ माँ के नाम” को समर्पित करते हुए पौधरोपण के कार्य को सम्पन्न किया गया।

 विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न किये गये इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रबन्धन एवं वाणिज्य, विद्यापीठ की उपस्थिति में विद्यापीठ के परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे जैसे गुलाचीन, रातरानी, इमली, टिकोमा, सौता अशोक व अमरुद इत्यादि के लगभग 50 पौधों को छात्र छात्राओं के द्वारा रोपित किया गया तथा विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष शिक्षकों व उद्यान निरीक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को यह संकल्प दिलाया गया,कि जिस प्रकार से एक पुत्र या पुत्री अपनी भी की देखभाल करते हुये उनके प्रति आत्मीयता का बाय रखता है ठीक उसी प्रकार से अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा रोपित किये गये पौधों की देखभाल एवम उनका संरक्षण किया जाये। इस कार्यक्रम के माध्यम से अनुभाग के द्वारा पौधे को रोपण करना ही नहीं अपितु उसके साथ आत्मीयता व उनके सरक्षण का भी प्रार्दुभाव करना है। इससे विश्वविद्यालय में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवम् महत्वता की मुहिम को भी धरितत्रार्थ किया जा सके।