लखनऊ में पशुपालन विभाग के लेखा ऑडिटर का मिला शव:घर से दुर्गंध आने के बाद हुआ खुलासा

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में बाबूगंज स्थित पशुपालन विभाग के आवासीय परिसर में शनिवार दोपहर रिटायर सीनियर आडीटर लेखा का शव मिला। घर कई दिनों से न खुलने और दुर्गंध आने पर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। परिवार में किसी के न होने व मानसिक तौर पर अस्वस्थ होने के चलते घर में कबाड़ बीनने लगे थे।

हजनगंज इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि मृतक विकास मोहन अधिकारी (61) पिछले कई दिनों से घर में थे। शनिवार को उनका शव संदिग्ध हालात में घर में जमा कबाड़ के बीच में मिला। सरकारी अभिलेखों के हिसाब से विकास मोहन प्रयागराज में जार्ज टाउन के मूल रूप से निवासी थे, हालांकि वहां उनका कोई नहीं रहता है।

अभी तक की जांच में पता चला है कि घर में कोई सदस्य नहीं है। विकास मोहन की मानसिक हालत ठीक न होने और तीन साल से गैर हाजिर होने पर पशुपालन विभाग से बर्खास्त कर दिए गए थे। इसके बाद भी इन्होंने सरकारी आवास नहीं छोड़ा था। जिसको लेकर लगातार नोटिस भी घर के बाहर चस्पा की जा रही थी।

तीन दिन से आ रही थी आवासीय परिसर में दुर्गंध
पड़ोसी विद्या प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से आवासीय परिसर में दुर्गंध आ रही थी। कहीं चूहा मरने की आशंका पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। शिनवार सुबह से ज्यादा दुर्गंध आने पर खोजबीन शुरू की गई। तब तीसरी मंजिल स्थित विकास मोहन के घर से दुर्गंध आने की जानकारी हुई।

घर के बाहर 30 जून तक घर खाली करने का लगा है नोटिस
मृतक के नौकरी छूटने के बाद भी घर न छोड़ने पर विधिक कार्रवाई की विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। 26 जून 2021को घर के बाहर चस्पा नोटिस में चार दिन के अंदर आवास में रहने के कारणों को स्पष्ट करें।