(www.arya-tv.com) नमुख साड़ी हाउस प्रतिष्ठान पर आलमबाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के पार्षद गिरीश मिश्रा के साथ नाले की सफाई एवं पीने के पानी की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पार्षद ने तुरंत सफाई कर्मचारियों को कल से नाले की सफाई करने का आदेश दिया इसके पश्चात उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को भी फोन करके पानी की सप्लाई का समय बढ़ाने के लिए आदेश दिया व्यापारियों ने बताया की नाला सफाई न होने के कारण बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ अंत में दोनों समस्याओं के निस्तारण के लिए पार्षद को हृदय से धन्यवाद दिया गया।
