इंडिगो में यात्रा कर रहे पैसेंजर्स की हालत खराब, नहीं चला AC तो पसीना पोंछने के लिए दिया टिश्यू

National

(www.arya-tv.com) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने खराब फ्लाइट एक्सपीरियंस को शेयर किया। शनिवार को ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से जयपुर जाने तक का उनका एक्सपीरियंस सबसे खराब रहा। इंडिगो फ्लाइट से यात्रा कर रहे वारिंग ने आरोप लगाए कि फ्लाइट का एयर कंडीशनर सही ढंग से काम नहीं कर रहा था। प्लेन के उड़ान भरने से पहले ही यह खराब था लेकिन फिर भी उड़ान भरी गई।फ्लाइट की बदहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि प्लेन में घुसने से पहले सभी यात्रियों को धूप में 10-15 मिनट तक खड़ा रखा गया।

इसके बाद जब यात्री फ्लाइट में बैठे तो उसका एयर कंडीशनर काम नहीं कर रहा था। इसके कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वारिंग ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुरोध करते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की ताकि लोगों को दोबारा ऐसे दर्दनाक अनुभव से न गुजरना पड़े।

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह देखा जा सकते हैं कि एयर कंडीशनर न चलने के कारण यात्री परेशान हैं। उन्हें हाथ में कागज लेकर खुद को हवा करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, यात्रियों को पसीना पोंछने के लिए फ्लाइट क्रू की एक मेंबर को टिश्यू पेपर बांटते हुए देखा जा सकता है। वारिंग ने अपने ट्वीट में लिखा, “एयर होस्टेस ने ‘उदारतापूर्वक’ यात्रियों का पसीना पोंछने के लिए उन्हें टिश्यू पेपर बांटे।”

‘अधिकारी सिर्फ पैसा खाते हैं’ – वारिंग

उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए लिखा कि एयर कंडीशनरन चलना स्वाभिक रूप से एक बड़ा तकनीकी मुद्दा था, लेकिन अधिकारी सिर्फ पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए यात्रियों के स्वास्थ्य और आराम पर ध्यान नहीं देते वारिंग ने कहा कि उड़ान भरने से लेकर लैंडिंग तक, एसी बंद थे और पूरी यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को ‘परेशान’ होना पड़ा