मुख्यमंत्री ने निःशुल्क आवासीय प्रकल्प के भवन का शिलान्यास किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की परम्परा सदा स्वावलम्बन की रही है। स्वावलम्बन की परम्परा के पीछे यहां का समाज रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की अवधारणा में भी आत्मनिर्भर ग्राम की बात कही गयी है। आत्मनिर्भर समाज एवं ग्राम में शासन पर निर्भरता न्यूनतम थी। उन्होंने कहा कि समाज आगे चलेगा, सरकार उसके पीछे होगी, तब समाज स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर होगा। यदि सरकार आगे होगी, समाज पीछे होगा तब वह समाज परावलम्बी होगा। परावलम्बी समाज सभी चीजों के लिए सरकार से उम्मीद करेगा। परावलम्बी समाज में स्वावलम्बन जैसे भाव का सदैव अभाव दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प के छात्रावास भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने आर्थिक दृष्टि से विपन्न मेधावी छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय प्रकल्प के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज माघ पूर्णिमा है। मध्यकाल में सामाजिक भेदभाव को दूर कर एक समरस समाज की स्थापना करने और कर्म साधना की प्रेरणा देने वाले सद्गुरू संत रविदास जी की आज पावन जयन्ती है। मुख्यमंत्री जी ने पूज्य संत रविदास जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनकी जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने महामना शिक्षण संस्थान की प्रथम स्मारिका ‘महामना पं0 मदन मोहन मालवीय भारतीयता के प्रतीक पुरुष’ एवं भाऊराव देवरस न्यास द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सेवा चेतना’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जी को पुष्प एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। उन्होंने महामना शिक्षण संस्थान के योग्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि महामना शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ‘बालिका प्रकल्प’ का कार्यक्रम यहां प्रारम्भ हो रहा है। यह प्रदेश की बालिकाओं को स्वावलम्बन के पथ पर अग्रसर करने और इसके माध्यम से समाज की नींव को मजबूत करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि देश की विडम्बना रही है कि ब्रिटिश कालखण्ड में देश के गौरव को पूरी तरह से समाप्त करने के प्रयास किये गये। बड़े-बड़े शिक्षा केन्द्र एवं आस्था केन्द्रों को नष्ट किया गया, जिससे भारतीय समाज अपने गौरव की अनुभूति न कर सके।

इस अवसर पर सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ0 कृष्ण गोपाल, अध्यक्ष भाऊराव देवरस सेवा न्यास ओम प्रकाश गोयल, डॉ0 शैला चन्द्रा कुलकर्णी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।