(www.arya-tv.com) देशभर में प्याज को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात कास जिक्र हो रहा है कि आने वाले दिनों में प्याज कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। अब आपसे एक सवाल है, वो ये कि क्या आपको पता हैं कि देश में किन दो शहरों में प्याज सबसे ज्यादा सस्ता है। जी हां, खास बात तो ये है कि इन दो शहरों के मुकाबले देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतें 3 गुना से भी ज्यादा हैं। तो आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के किन दो शहरों में प्याज की कीमतें सबसे कम है।
एमपी के दो शहरों में प्याज की कीमतें सबसे कम
कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे सस्ता प्याज मध्यप्रदेश के दो शहरों में है। पहला नाम नीमच का है।जहां प्याज की कीमतें सबसे कम है। उसके बाद नंबर बहरामपुर का है। इन दोनों शहरों में प्याज की कीमतें 10 रुपये प्रति किलोग्राम है।जबकि देश के दूसरे इलाकों में प्याज के दाम इन दोनों शहरों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम में इजाफा होता भी है तो इन दो इलाकों में ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।
दिल्ली में तीन गुना महंगा है प्याज
अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो प्याज की कीमतें एमपी के इन दो शहरों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। देश की राजधानी दिल्ली में कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार प्याज की कीमतें 32 रुपये प्रति किलोग्राम है। ताज्जुब की बात तो ये है कि एक अगस्त के मुकाबले प्याज की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो चुका है। एक अगस्त को प्याज की कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतें थी।
देश में 65 रुपये तक पहुंचे दाम
अगर बात पूरे देश की करें तो मैक्सीमम दाम 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। खास बात तो ये है कि एक अगस्त के मुकाबले मैक्सीमम दाम में करीब 10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार एक अगस्त को प्याज के मैक्सीमम दाम 75 रुपये थे। मौजूदा समय में देश में सबसे महंगा प्याज मिजोरम के लौंगत्लाइ में है।