ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते कहर से सहमी दुनिया, जानें किन देशों में लगा लाकडाउन

# ## International

(www.arya-tv.com) आप सभी को पता है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया भर में कोहराम मचाया है। दुनिया में पिछले सप्‍ताह में कोरोना संक्रमण मामलों में 11 फीसद की वृद्धि हुई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन वैरिएंट से पैदा हुआ खतरा अभी बहुत ज्‍यादा है। दुनिया के 108 देशों में इस वैरिएंट का प्रसार हो चुका है।

कई देशों में वायरस के प्रसार से गंभीर स्थिति बनी हुई है। इनमें से कई मुल्‍कों ने अपने देश में आंशिक लाकडाउन लगा दिया है। कई देशों ने अपने यहां कठोर प्रतिबंधों को लागू किया है। भारत के कुछ राज्‍यों में ओमिक्रोन ने कहर ढाया है। यह डेल्‍टा वैरिएंट से पांच गुना तेजी से फैल रहा है। आखिर वह कौन से मुल्‍क हैं, जिन्‍होंने अपने देश में आंशिक प्रतिबंध लगाया है।

सात दिनों में 70 लाख केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे यूरोप में ओमिक्रोन वैरिएंट के 70 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो केवल दो सप्ताह में दोगुने से अधिक हैं। यूरोप के 26 देशों ने बताया कि उनकी आबादी का एक फीसद से अधिक प्रत्येक सप्ताह कोरोना से संक्रमित हो रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अब देशों के लिए अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को चरमराने से रोकने के लिए प्रयास करना होगा।