वाराणसी में मकर संक्रांति पर भोर से ही जारी है स्नान-ध्यान और दान

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) संक्रांति भले ही शुक्रवार रात 8:39 बजे लग रही है लेकिन काशी के घाटों पर स्नान-ध्यान और दान करने वाले आस्थावानों की जुटान भोर से ही हो गई है। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं ने दशाश्वमेध, पंचगंगा सहित अन्य घाटों पर स्नान किया।

उसके बाद घाट किनारे बैठे जरूरतमंदों को साथ लाए अन्न, वस्त्र और द्रव्य का दान दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं का रेला दशाश्वमेध घाट स्थित खिचड़ी बाबा के मंदिर की ओर बढ़ चला। दूर से ही बाबा को प्रणाम कर। यह रेला बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हुए वृहस्पति भगवान के मंदिर की बढ़ा। यहां दर्शन-पूजन के बाद आस्थावान बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

बाबा दरबार में मत्था टेकने के साथ ही श्रद्धालुओं ने परिवार के सुख-शांति-समृद्धि-आरोग्यता के लिए कामना किया। इसके बाद पुण्य कमाते हुए सभी आस्थावान अपने गंतव्य को रवाना होते रहे। भोर के तीन बजे से ही घाटों पर स्नानार्थियों से सीढियां पट गई थीं।

सुबह जैसे ही सूर्य की लालिमा दिखी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। उसके बाद सूर्य देव को अक्षत और तिल से अर्घ्य दिया। घाट किनारे बैठे पुरोहितों से परिवार की खुशहाली के लिए संकल्प लिया मस्तक पर तिलक सजाकर आशीष लिया। स्नान ध्यान के बाद साथ आए बच्चों ने मोबाइल से सेल्फी भी ली।