गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने सुनी 350 शिकायतें

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में 3 सौ 50 लोगों की शिकायते सुनी। उन्हें तत्काल मदद का आश्वासन दिया। इस बार बारिश की वजह से जनता दरबार में पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या काफी कम रही।

फिर भी जो लोग पहुंचे, उनमें अधिकांश पुलिस और जमीन से जुड़ी शिकायतें अधिक रहीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा, “बार-बार कहने के बाद भी थानों पर पब्लिक की सुनवाई नहीं हो रही है। अगर इसमें तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

इस दौरान इलाज के लिए मदद मांगने वाले लोगों ने भी सीएम के सामने अपनी गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें एस्टीमेट बनाकर देने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा, “रुपयों के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा। इस दौरान महिला फरियादियों के साथ पहुंचे छोटे बच्चों को देख मुख्यमंत्री खुश हो गए। उन्होंने अपने हाथ से बच्चों को चॉकलेट भी दिया।

शिकायतों पर सीएम योगी ने जताई नाराजगी
वहीं, सीएम योगी के सामने पहुंची कई शिकायतों पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। किसी ने बताया कि आपके शहर के होटलों में पुलिस की मदद से देह व्यापार का धंधा चल रहा है, तो किसी ने बताया स्कूल की मान्यता फर्जी घोषित होने के बाद भी स्कूल चल रहे हैं। इन मामलों में सीएम ने फरियादियों को जल्द ही कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।