भगवान विश्वकर्मा की जयंती आर्यकुल कालेज में पूजा पाठ करके मनायी गई

Education

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूजा और सुदंर काण्ड के पाठ के साथ मनायी गई। इस विशेष अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक डाॅ.सशक्त सिंह ने कालेज में फार्मेसी के शोध उपकरण और वाहनों की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। कालेज परिसर में सभी स्टाफ द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ एक साथ बैठकर धैयपूर्वक किया गया। जिसमें कालेज के कुछ छात्र-छात्राओं ने विशेष सहयोग और भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक कहा कि कालेज की पूर्व परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी परिसर में भगवान विश्वकर्मा की इस जयंती का आयोजन बहुत ही हर्ष का विषय है। मानव समुदाय को भगवान की बनायी इस श्रेष्ठ दुनिया का सम्मान करना चाहिए और जितना हो सके पर्यावरण को ध्यान में रखकर कार्याें को करना चाहिए। जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी दुनिया दे सके।

कार्यक्रम में ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप निदेशक पत्रकारिता और शिक्षा विभाग डॉ. अंकिता अग्रवाल, प्रोफेसर अग्रवाल, प्रोफेसर आदित्य सिंह, प्रोफेसर वीके सिंह, प्रोफेसर प्रियंका केसरवानी,सहा.प्रो. वर्तनी, सहा.प्रो. दीपिका, सहा.प्रो. संगीता, सहा.प्रो. दिव्या तिवारी, सहा.प्रो. अंशिका शुक्ला, सहा.प्रो. ममता पांडे, डॉ. स्नेहा, सहा.प्रो. पूनम वर्मा, सहा.प्रो. सना परवेज, प्रधानाचार्य एससी तिवारी, सहा.प्रो. प्रणव पांडे, सहा.प्रो. स्वाति रानी, सहा.प्रो. नीलम भास्कर नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सहा.प्रो. राजेश मौर्य, डॉ- धीरज, कुमकुम, वरिष्ठ पत्रकार एवं संगीत के प्रो. डॉ. अनिल त्रिपाठी, एच.आर. एन. वर्मा, सहा.प्रो. चलती, सहा.प्रो. दीप्ति, सहा.प्रो. आकांक्षा श्रीवास्तव, सहा.प्रो.आकांक्षा सैनी, सहा.प्रो. आरती भट्ट, सहा.प्रो. विनीता दीक्षित, के. के. विश्नोइ, कमलेश बाजपेई, जेपी वर्मा, अनुज वर्मा, कीर्ति यादव, विवेक साहू , तनु रावत, उमा भल्ला, प्रीति यादव, ललिता गुप्ता, शिवानी, अंशिका, रोहित वर्मा, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, अंकित राय, विनय श्रीवास्तव, निजि सचिव प्रबंध निदेशक सर्वजीत यादव, पूर्णिमा, सहा.प्रो. कम्यूटर अभिषेक सिंह, पवन दूरिया, सत्येंद्र, अंकुर, नरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन, सीएफओ त्रिभुवन चैरसिया, राजेश, नरेंद्र कुमार, तकदीर कुमारी, खुशबू कुशवाहा, दुर्गेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।