फील्ड में काम कर रहे तहसीलदार की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस से संक्रमित सोरांव के तहसीलदार की पांच साल की बेटी की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। वहीं उनकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव है। रिपोर्ट रविवार को आई है। संक्रमित बेटी को कालिंदीपुरम से एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसकी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तैयारी कर रहा है। बता दें कि सोरांव तहसील के तहसीलदार शनिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लैब से जब उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई तो प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई, क्योंकि वह कई अधिकारियों व कर्मचारियों के भी संपर्क में आ चुके हैं। रिपोर्ट आने के बाद तहसीलदार की पत्नी व दो बच्चों को क्वारंटाइन में भेजकर इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

रेल प्रशासन की नीति​ ऐसी 24 घंटे की जगह 63 घंटे में पहुंची मुंबई से गोरखपुर ट्रेन

शुक्रवार की देर रात जब तहसीलदार की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उनके नाम को लेकर कंफ्यूजन हो गया। जिस लैब टेक्नीशियन ने तहसीलदार की सैंपलिंग की थी उसमें नाम गलत लिखा दिया था। उनकी आइडी गलत नाम से बन गई। इसलिए जब रात में रिपोर्ट आई तो नाम गलत हो गया। देर रात तक इसकी पुष्टि करने में लग गया कि रिपोर्ट तहसीलदार की है। तहसीलदार तेलियरगंज के शंकर घाट मे किराए का कमरा लेकर रहते हैं। लॉकडाउन के बाद से ही वह लगातार प्रवासी कामगारों की देखरेख व उनके खाने-पीने के इंतजाम में जुटे हुए थे।

इसके साथ ही वह ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के तरीके भी बता रहे थे। तहसील परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। तहसील का समूचा स्टाफ भी क्वारंटाइन हो गया है।लॉकडाउन में तहसीलदार सोरांव नित्य तहसील परिसर आते थे। वह आवास पर कुछ निपटाते थे इस बीच कुछ खास अधिवक्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही वह क्षेत्र में निकल जाते थे। गुरुवार को भी जयगुरुदेव कम्युनिटी किचन चेक करने के बाद उन्होंने आवास पर लोगों से मुलाकात की थी। कम्युनिटी किचन में सोरांव के दो लेखपाल तीन अमीन के साथ ही तहसील के कई कर्मचारी लगे हुए हैं। तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी होने पर तहसील के कर्मचारियों में बेचैनी है। तहसील के सभी स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

क्वारंटाइन सेंटर से भागकर चंदौली में मचाया हाहाकार, रिपोर्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव

इस बीच किसी से मिलने व कहीं आने जाने की भी मनाही है।लोगों को पता चला कि कुछ दिन पूर्व सोरांव के गोहरी मे पाया गया कोरोना पॉजिटिव युवक शिवगढ़ स्थित बाजार में खरीदारी करने गया था। इस बात की अफवाह भी उड़ी। अफवाहों के क्रम में यह भी कहा गया कि गोहरी के पॉजिटिव युवक ने तहसीलदार से भी मुलाकात की थी।तहसीलदार सोरांव के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलते ही कम्युनिटी किचन सेंटर में काम करने वाले सोरांव के पूरबटोला मोहल्ले के कुछ युवकों को संदिग्ध नजर से देखा जा रहा है। उक्त मोहल्ले के तीन युवक पिछले दो माह से लगातार कम्युनिटी किचन में खाना बनाते व पैक करते हैं। वहां तहसीलदार व एसडीएम का प्रतिदिन आना जाना लगा रहा। इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो लोग दहशत में आ गए। जल्द ही तहसीलदार के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।