डॉक्टरों ने कहा- ब्लैक फंगस और कोरोना को लेकर रहें सावधान

Health /Sanitation Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने हीरालाल यादव पीजी कालेज की छात्राओं को वेबिनार के माध्यम से कोविड -19 महामारी और टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। “फाईट अगेंस्ट कोविड” विषय पर आयोजित इस वेबिनार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष सुन्द्रियाल ने ब्लैक फंगस और कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर प्रभाव को लेकर उठ रही अफवाहों से दूर रहने के लिए सचेत किया।

डॉ सुन्द्रियाल ने छात्राओं से विशेषज्ञों की सलाह मानने का आग्रह करते हुए बताया की ब्लैक फंगस छुआछूत से फैलने वाली कोई बीमारी नहीं है। साफ सफाई से रहने, डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर को नियन्त्रण में रखने से फंगस से बचा जा सकता है। वेबिनार में डॉ एनबी सिंह ने कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉक्टरों ने महिलाओं के टीकाकरण को लेकर की खुलकर बात

प्रतिभागियों ने विभिन्न टीकों के दो डोजों के बीच के अन्तराल व बीमार व्यक्तियों के टीकारण के विषय में जिज्ञासा दिखाई। उन्होंने कोवीशील्ड के दो खुराक के बीच में 3 माह का अन्तर, को-ंवैक्सीन के टीकारण खुराक में एक माह का अन्तर समझाया। उन्होंने छात्राओं को टीकाकरण कराने पर बल दिया एवं सरकारी मानकों से उनको अवगत भी कराया। डाॅ एनबी सिंह ने गर्भवती स्त्रियों, धात्री महिलाओं, पेसमेकर वाले ह्रदय रोगी, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के विषय पर विस्तृत चर्चा की।

डायटीशियन डा श्वेता तिवारी ने कोरोना काल के दौरान भोजन कैसा हो और कोविड संक्रमित होने के पश्चात खान-ंपान पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने स्वच्छ भोजन व मौसमी सब्जियों व फल सेवन करने पर बल दिया।