मेरठ के प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग परीक्षण पकड़ा:12 हजार रुपए देकर नकली ग्राहक भेजा

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) मेरठ में गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करने का बड़ा मामला सामने आया है। ईव्ज चौराहा स्थित प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेडी डॉक्टर को पुलिस ने लिंग परीक्षण करते मौके से पकड़ा है। पुलिस ने जब सेंटर पर छापा डाला उस वक्त डॉक्टर अवैधानिक तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण करती मिली है। वहीं सेंटर पर 2 महिला रिसेप्शनिस्ट भी इस पूरे मामले में इंवाल्व हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके से तीनों लोगों को अरेस्ट कर लिया है। मामले की और जांच की जा रही है। रोहतक, सोनीपत और मेरठ की पीएनडीटी टीम ने मिलकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।

12हजार रुपए में नकली ग्राहक भेजी, मारा छापा

सोनीपत से आए नोडल ऑफिसर ने बताया कि उन्हें काफी समय से इनपुट था कि मेरठ के प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है। जो नियमानुसार अवैध है, अपराध है। इनपुट पर इस ऑपरेशन को प्लान किया। जिसमें एक लेडी को ग्राहक बनाया। लेडी सेंटर के दलाल सुरेंद्र से मिली। दलाल सुरेंद्र ने भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 12हजार रुपए फीस बताई। ग्राहक तैयार हो गई। दलाल, ग्राहक को लेकर यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर में बृहस्पतिवार सुबह 9.30बजे पहुंचा। जहां डॉ. मनीषा रस्तोगी ने महिला के गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कर उसे लड़का होना बताया। तभी प्रीप्लानिंग के तहत हमारी टीमों ने यहां छापेमारी कर दी। डॉक्टर मनीषा, दलाल सुरेंद्र और दो फीमेल रिसेप्शनिस्ट को पकड़ा है। इनके खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा।

पहले फेल हो चुकी छापेमारी प्रक्रिया

काफी समय से यह खेल चल रहा था। पहले भी एक बार यहां छापेमारी के लिए आए थे, लेकिन हमारी सूचना कहीं से लीक हुई और कार्रवाई नहीं हो पाई। इसलिए आज फिर यहां छापेमारी के लिए आए हैं। लड़का, लड़की के बैलेंस को बनाए रखने के लिए ही पीएनडीटी एक्ट बनाया गया है। यहां लंबे समय से लिंग परीक्षण का काम चल रहा था। लेकिन ये लोग पकड़ में नहीं आ रहे थे।

25 सालों से चल रहा है अल्ट्रासाउंड सेंटर
वहीं डॉ. मनीषा रस्तोगी के पति ने बताया कि पहले एक डमी मरीज आती है डॉक्टर उसे लिंग परीक्षण से इंकार कर देती है। मुझे अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। मेरी किसी से बात नहीं हो पा रही। पिछले 25 सालों से यह अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है।