गोरखपुर में ​माफिया के जमानतदारों पर एक्शन:जमानतदारों को थाने आकर देना होगा बांड

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर पुलिस टॉप- 5 माफियाओं पर कार्रवाई के साथ ही अब उनके जमानतदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस अब माफियाओं के जमानतदरों की जांच शुरू कर दी है। उनके बैंक खातों की डिटेल से लेकर उनके आय का स्रोत और संपत्तियों की भी जांच होगी। साथ ही जमानतदारों को थाने बुलाकर बांड भी लिया जाएगा।

दरअसल, कुछ दिनों पहले SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर के टॉप- 5 की लिस्ट तैयार की थी। जिनपर कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे। SSP की टॉप- 5 की लिस्ट में से 3 बड़े माफिया अजीत शाही, सुधीर सिंह और राकेश यादव कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। जबकि, राजन तिवारी हाल ही में जेल से जमानत लेकर प्रदेश छोड़ चुका है। वहीं, 50 हजार का इनामी माफिया विनोद उपाध्याय और उसका भाई संजय और जयप्रकाश की तलाश पुलिस कर रही है।

सुधीर सिंह के 28 और राकेश के 13 जमानतदार चिन्हित
ऐसे में अब पुलिस इन सभी माफियाओं के पहले के मुकदमों के जमानतदारों की भी सूची तैयार कर ली है। जिसमे सुधीर सिंह के 28 और राकेश के 13 जमानतदार चिन्हित किए गए हैं। वहीं, अजीत शाही, विनोद और राजन तिवारी के भी जमानतदार की भी सूची तैयार की जा रही है। पुलिस इन जमानतदारों से पता लगा रही है कि पैसे लेकर या किसी प्रलोभन या किसी दबाव में तो जमानत नहीं लिया गया है।

माफिया क्राइम किया तो जमानतदार होगा जिम्मेदार
साथ ही पुलिस उनके बैंक खातों और आय की जांच कर पता लगाएगी। जमातदार किसी प्रकार से माफिया को आर्थिक मदद, संरक्षण या अन्य किसी प्रकार का कोई सहयोग तो नहीं दे रहा है। इसके अलावा जमानतदारों से बांड लिया जाएगा कि जमानतदार ने जिस माफिया की जमानत ली है, उसके द्वारा आगे कोई अपराध नहीं होगा। अगर ऐसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी जमानतदार की भी होगी।

जमानदातों से ली जाएगी माफियाओं की जानकारी
वहीं, पुलिस ने अजीत शाही की रिकवरी एजेंसी पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है। SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, ​माफिया राकेश यादव और सुधीर सिंह के जमानतदारों की लिस्ट बना ली गई है। इन जमातदारों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी और उनके बांड भी लिया जाएगा। अगर किसी जमानतदार को माफिया की अपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

इन जमानतदारों की तैयार हुई लिस्ट माफिया राकेश यादव के 13 जमानतदारों में शिवलाल,तारा सिंह, सुरेंद्र, राम केवल, राम लखन, निवास यादव, राम मिलन, राम संत, राधेश्याम यादव, रामदरस, जयराम, राम सागर, शेषमणि, शामिल हैं।

वहीं, माफिया सुधीर सिंह के 28 जमानतदारों में राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोरमा सिंह, लल्लन सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, केशव, रामनारायण, नरसिंह, मिथिलेश कुमार मल्ल, सत्यपाल सिंह, सैलेश, अविनाश कुमार यादव, रमन प्रकाश, चंद्रमा यादव,ओवैदु रहमान, श्रीप्रकाश पाठक, दुर्गेश तिवारी, विंध्याचल जैसवाल, प्रेमशंकर यादव, विजय उपाध्याय, अमरदीप कुमार, राम प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद,जय करण, सुमित कुमार, संजय सिंह, रौनी जौसूबा सामिल हैं।